December 23, 2024

मदनलाल आजाद ने किया लंगर का आयोजन

Faridabad/Alive News : बीजेपी के वरिष्ठ नेता मदन लाल ने अपने पिता स्व.सिद्धू राम जी की 11वीं पुण्य तिथि के अवसर पर ओल्ड फरीदाबाद स्थित गोपी कालोनी में लंगर का आयोजन किया।

जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया और दिवगंत आत्मा की शातिं के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर मदन लाल आजाद ने बताया कि उनके पिता हमेशा समाज हित के कार्यो में बढ़-चढ़ कर भाग लिया करते थे।

इस मौके पर नरेश कुमार, ललित कुमार, राजन खूराना, देवेन्द्र कुमार तनेजा, यश बब्बर, राघवन, शंकर शर्मा, रवि गुलाटी, नीेरज जोशी, संजय मिगलानी सहित अनेको लोगो ने सेवा की।