January 2, 2025

फ्यूचर अकेडमी किड्स प्ले स्कूल में बच्चों को लगाया गया एम.आर का टीका

Faridabad/Alive News : सेक्टर-55 स्थित फ्यूचर अकेडमी किड्स प्ले स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, स्वास्थ्य विभाग, हरियाणा की ओर से खसरा और रुबैला टीकाकरण अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान में 9 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रिंसीपल की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर डॉक्टरों ने बच्चों को टीकाकरण करने के साथ-साथ बताया कि खसरे के लक्षण कई बार इतने सामान्य होते हैं, कि यह बीमारी पकड़ में ही नहीं आती। खासतौर पर बच्चों में इस बीमारी के लक्षणों की पहचान कर पाना कई बार बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

इस मौके पर प्रिंसीपल ललिता शर्मा ने अभिभावकगण की सहमति ने इस अभियान को सफल बनाने में पूरा सहयोग देने पर आभर व्यक्त किया। बच्चों को टीकाकरण सर्टीफिक़ेट वितरित करने के साथ कार्येक्रम का समापन हुआ।