January 23, 2025

मानव संस्कार स्कूल में बच्चो को किया एम.आर टीकाकरण

Faridabad/Alive News : धीरज नगर स्थित मानव संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रांगण में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन स्वास्थ्य विभाग हरियाणा की ओर से खसरा और रूबेला टीकाकरण अभियान आयोजित किया गया| कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की प्राचार्य की अध्यक्षता में किया गया|

इस अभियान के अंतर्गत 9 से 15 वर्ष के बच्चों को टीकाकरण किया गया| डॉ किरण गोयल के निरीक्षण में डॉक्टर और नर्सों की टीम ने बच्चों का टीकाकरण किया| गया स्कूल में लगभग 660 बच्चों का टीकाकरण किया गया|
स्कूली बच्चों के अलावा उन बच्चों का भी टीकाकरण करवाया गया जिन्हे अभी तक टीके नहीं लगे थे|

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन योगेश शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के टीकाकरण अभियान बच्चों के लिए सुरक्षा कवच है उन्हें डॉक्टर किरण और उनके टीम का धन्यवाद किया|