February 22, 2025

निगम चुनाव में प्राइवेट स्कूलों की लूट व मनमानी भी एक मुद्दा- अभिभावक मंच

फोटो : नगर निगम कार्यालय

Faridabad/Alive News : हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने कहा है कि शिक्षा का व्यवसायीकरण करके प्राइवेट स्कूल छात्र व अभिभावकों का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे हैं। यह बात सभी जनप्रतिनिधि नेता सांसद विधायक पार्षद जानते हैं उसके बावजूद वे इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर ना तो कोई बात करते हैं और ना अभिभावकों का साथ देते हैं उल्टे मनमानी कर रहे प्राइवेट स्कूलों में जाकर मुख्य अतिथि बनते हैं और उनकी मनमानी को बढ़ावा देते हैं।

मंच के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट ओपी शर्मा, प्रदेश महासचिव कैलाश शर्मा ने कहा है कि फरीदाबाद में कई नेता प्राइवेट स्कूलों की लूट व मनमानी के खिलाफ आंदोलन चलाकर और अभिभावकों की वोट की ताकत से पहले पार्षद, फिर विधायक फिर सांसद, मंत्री बने इतना ही नहीं कई वर्षों तक मंच के सदस्य भी रहे लेकिन बाद में ना तो उन्होंने मंच का साथ दिया और ना पेरेंट्स का। इसके विपरीत प्राइवेट स्कूल संचालकों का खुलकर साथ दिया। इसी के चलते प्राइवेट स्कूलों के हौसले बुलंद हैं।

मंच के प्रदेश संरक्षक सुभाष लांबा, वरिष्ठ सलाहकार एडवोकेट बीएस बिरदी,मनोज शर्मा ने अभिभावकों से कहा है कि वे फरीदाबाद में हो रहे मेयर व पार्षद पद के लिए चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों व उनके नेताओं से प्राइवेट स्कूलों की लूट व मनमानी के मुद्दे पर उनकी राय जरूर पूछें। जो प्रत्याशी इस पर रोक लगवाने व पेरेंट्स का साथ देने का वायदा करे उसको ही अपना कीमती वोट दें।