May 8, 2025

लंबे समय से फरार चल रहा दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : जिले में महिला के विरुद्ध हो रहे अपराधों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से महिला थाना सेक्टर-16 की टीम ने वर्ष 2020 से फरार चल रहे बलात्कार के आरोपी को धर दबोचा है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम संजय है जो बिहार के मधुबनी का रहने वाला है और वर्ष 2020 तक फरीदाबाद के सेक्टर- 31 एरिया में रह रहा था। आरोपी कपड़े की मशीन बनाने वाली एक फैक्ट्री का मालिक है। जिसमें पीड़िता कुछ समय पहले काम करती थी। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह कपड़े बनाने की फैक्ट्री में काम करती है और आरोपी को 2018 से जानती है। आरोपी ने महिला से संबंध बनाने के लिए उससे मिलना- जुलना शुरू कर दिया और उसे अपने विश्वास में लेकर अपने साथ कमरे पर ले गया। जहां पर उसने पीड़िता के साथ बलात्कार किया और उसकी अश्लील तस्वीरें खींच ली।

इसके बावजूद आरोपी महिला को ब्लैकमेल करने लगा और महिला से कहा कि यदि वह उसके पास नहीं आई तो यह तस्वीरें वह पीड़िता के पति को भेज देगा। इसके बाद महिला ने आरोपी की फैक्ट्री से काम छोड़कर फरीदाबाद की दूसरी कपड़े कंपनी में काम करना शुरू कर दिया। इसके बाद भी आरोपी महिला से संपर्क करके उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लगा।

जब महिला ने उसकी बात नहीं मानी तो आरोपी ने महिला की अश्लील तस्वीरें उसके पति के फोन पर भेज दी। जिसके बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया। पीड़िता की शिकायत के आधार पर महिला थाना सेंट्रल ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार व आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी थी। जिसके तहत महिला थाना सेंट्रल प्रभारी इंस्पेक्टर गीता की अगुवाई में टीम ने आरोपी पर दबिश देनी शुरू कर दी।

वारदात को अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया और जगह बदल-बदलकर रहने लगा। पुलिस टीम ने आरोपी को उसके दोस्तों, रिश्तेदारों के पास उसे तलाश और आखिर में आरोपी को फरीदाबाद के धीरज नगर से दबोच लिया। आरोपी को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।