Faridabad/Alive News: मानव संस्कार पब्लिक स्कूल के प्रांगण में लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल के चेयरमैन योगेश शर्मा, प्रिंसीपल डॉ कौमुदी भारद्वाज एवं समूह स्टाफ द्वारा लोहड़ी की अग्नि में तिल, मूंगफली, रेवड़ी डालकर सब के भले की कामना के साथ की गई। इस दौरान स्कूल अध्यापको ने बोलियों व ढोल की थाप पर लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर स्कूल के चेयरमैन योगेश शर्मा ने स्टाफ व विद्यार्थियों को लोहड़ी व मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि हमें अपने अंदर छुपी बुराइयों को त्याग कर हमेशा सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि लोहड़ी की पावन अग्नि में तिल भेंट करते समय हमें संकल्प लेना चाहिए कि जो कार्य हम कर रहे हैं, उससे किसी का बुरा न हो। इस मौके पर प्रिंसीपल डाक्टर कौमुदी भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि लोहड़ी पर्व का यह त्योहार हमें एकता संदेश देता है। उन्होंने कहा कि लोहड़ी का त्योहार प्रेम और भाईचारे, सांस्कृतिक विरासत व उल्लास का पर्व है। जो हमें समाज में एकता, सदभावना और आपसी भाईचारा बनाए रखने की प्रेरणा देता है। लोहड़ी का त्योहार हमारे सांस्कृतिक तंत्र, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता को और मजबूत करने में सहायक है। यह पावन अवसर हमें मानवता व प्रेम – सौहार्द की शिक्षा देता है।