Faridabad/Alive News : पल्ला स्थित भारतीय विद्या कुंज सीनियर सैकेंडरी स्कूल में लोहड़ी और मकर संक्रांति का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्र-छात्रों ने जमकर मस्ती की और त्यौहार का लुत्फ उठाया। स्कूल प्रागंण में आग जलाकर उसके चारो ओर घेरा लगाकर सभी ने लोहड़ी की पूजा की और लोहड़ी के गीतो पर ठुमके लगाए।
इस मौके पर सभी छात्र और छात्राएं रंग बिरंगी पोशाकों में नजर आए। कार्यक्रम में स्कूल की प्रिंसीपल डॉ.कुसुम शर्मा ने सभी छात्रों को लोहड़ी और मकर संक्रांति की ढ़ेरो शुभकामनाएं दी और कहां की लोहड़ी का त्यौहार हमारे जीवन में खुशियां और बहुत सारे रंग लेकर आता है।
उन्होंने छात्रों को लोहड़ी और मकर संक्रांति का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के द्वारा छात्रों को अपनी संस्कृति और अपने त्यौहारों की जानकारी मिलती है। इस मौके पर स्कूल का पूरा स्टाफ मौजूद रहा।