January 19, 2025

बालाजी कॉलेज में धूमधाम से मनाई लोहड़ी और मकर संक्रांति

Faridabad/Alive News : मलरेना रोड़ स्थित बालाजी कॉलेज में लोहड़ी का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें स्कूल की छात्राओं ने लोहड़ी के गीतों पर जमकर मस्ती की।

कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. जगदीश चौधरी ने लोहड़ी की शुरूआत विधिवत रूप से करते हुए कहा कि यह त्यौहार भारत की परम्परा से जुडा हुआ है जिसका महत्व सभी विद्यार्थियों को पता होना चाहिए।

उन्होंने लोहड़ी और मकर संक्राति पर विस्तार से विचार करते हुए छात्राओं को पर्व के महत्व को बताया। इस अवसर पर कॉलेज के सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं ने और छात्राओं ने एक-दूसरे को दोनों पर्व की बधाई दी।