January 25, 2025

लॉकडाउन के नियमों की उड़ रही धज्जियां

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ स्थित अंबेडकर चौक पर प्रदेश सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन के बीच लगाई गई पाबंदियों की पूरे दिन जमकर धज्जियां उड़ती रही।

दरअसल, नियमों की अवहेलना होने पर जिला प्रशासन के सख्त आदेशों के तहत पुलिस द्वारा शहर में जगह-जगह नाकाबंदी की गई थी। लेकिन शहर के बाजार सुबह खुलते ही लोगों की भारी भीड़ जुट गई। एक सप्ताह के लॉकडाउन की शुरूआत के बाद से शहर के मुख्य चौक व चौराहों पर तो पुलिस का पहरा है। लेकिन शहर के मुख्य बाजारों में पुलिस का पहरा नही दिख रहा है।

वहीं सुबह बाजारों में नियमों की अवहेलना होने पर लोगों की लापरवाही का आलम दिखा। बाजारों में मौजूद लोगों ने न तो मास्क पहनने के नियम का पालन किया गया और न ही किसी के बीच दो गज की दूरी दिखाई दी। इस दौरान सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी जारी रही। यदि प्रदेशवासियों ने कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन नही किया तो लोगों को कोरोना की तीसरी लहर का सामना बहुत जल्द करना करना पड़ सकता है।