January 16, 2025

बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जड़ पंच- सरपंच ने किया ई- टेंडरिंग का विरोध

Chandigarh/Alive News: ई टेंडरिंग का विरोध कर रहे पंच सरपंचों का विरोध तीसरे दिन भी जारी रहा। उन्होंने तीसरे दिन भी बीडीपीओ कार्यालयों में तालाबंदी क्रम जारी रखा। आठ जिलों के 28 बीडीपीओ कार्यालयों में सरपंचों ने तालाबंदी की। वहीं, प्रदेश सरकार भी अपने रुख पर कायम है और सरपंचों के विरोध के आगे झुकने को तैयार नहीं है।

हिसार के हांसी में सरपंच ने बुधवार को बीडीपीओ कार्यालय के बाहर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। सुबह 11 बजे बीडीपीओ कार्यालय में पहुंचे सरपंचों ने कर्मचारियों को बाहर निकाल कर तालाबंदी कर दी। बुधवार को हिसार बरवाला उकलाना आदमपुर में भी बीडीपीओ कार्यालय पर धरना जारी रहा। फतेहाबाद खंड में सरपंच एसोसिएशन की गठन करने के बाद बीडीपीओ कार्यालय पर ताला जड़कर सरपंचों ने धरना दिया।

इसी के साथ अब जिले के साथ में से 6 खंड फतेहाबाद टोहाना रतिया भट्टू भुनावा नागपुर के बीडीपीओ कार्यालय पर तालाबंदी हो चुकी है। हालांकि जाखल में अभी भी सरपंच आंदोलन से दूरी बनाए हुए हैं भिवानी के तोशाम और वाणी खेड़ा में किसानों ने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया सिरसा के साथ में से 6 खंडों में विरोध प्रदर्शन जारी रहा।

ऐलनाबाद में ई टेंडरिंगऔर राइट टू रिकॉल का विरोध कर रहे ब्लॉक एलेनाबाद के सरपंचों का धरना बीडीपीओ कार्यालय के सामने जारी रहा। महेंद्रगढ़ के सतनाली खंड के सरपंच ने खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय पर ताला जड़ धरना दिया इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहेगा आधे घंटे बाद ही पुलिस ने सरपंच को समझा कर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय का ताला खुलवा दिया कुरुक्षेत्र करनाल यमुनानगर और पानीपत में विरोध में सरपंच ने धरना दिया कई स्थानों पर कार्यालय में तालाबंदी की गई।