December 28, 2024

निर्माणाधीन 60 फीट सीमेंटेड रोड़ में दरार आने से भड़के स्थानीय लोग

Faridabad/Alive News : स्थानीय लोगों के लंबे संघर्ष के बाद 60 फीट रोड़ का निर्माण कार्य जैसे तैसे शुरू हो गया है। लेकिन यह निर्माण कार्य भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता नजर आ रहा है। एनआईटी वासियों के लिए यह सड़क लम्बे समय से परेशानियों का सबब बनी हुई थी और स्थानीय निवासी इसके निर्माण की लम्बे समय से मांग कर रहे थे। जिसके बाद अब इस सड़क का काम शुरू हो गया है, लेकिन सड़क निर्माण के कार्य में अनियमितताएं मिल रही है।

दरअसल, 60 फीट रोड़ पर बारिश के समय सबसे ज्यादा बुरा हाल रहता है। रोड़ पर पानी भरने के कारण सबसे ज्यादा परेशानी रोड़ से लगते दुकानदारों को झेलनी पड़ती है। क्योंकि बारिश के दौरान पूरी सड़क नदी में तब्दील हो जाती है और सड़क का सारा पानी दुकानों में और घरों में भर जाता है। स्थानीय निवासियों की मांग के बाद नगर निगम अधिकारियों ने इस सड़क का निर्माण शुरू करवा दिया है और ठेकेदार दाऊद ने भी आधी सड़क बनवा दी है।

इसके अलावा स्थानीय निवासियों ने बताया कि ठेकेदार ने आधा सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद 20 दिन तक काम रोक दिया था और जब काम शुरू किया तो सड़क के लेंटर जगह जगह दरार आ गई है। जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया और उसके बाद निगम अधिकारी मौके पर पहुंचे और सड़क का निर्माण कार्य रूकवा दिया गया।

क्या कहना है लोगों का
60 फीट रोड़ काफी नीचे होने के कारण रोड पर बारिश के दौरान सबसे ज़्यादा पानी भरता था। बारिश बंद होने के बाद पानी को निकलने में करीब तीन दिन लगता था। इसलिए लोगों ने सरकार और प्रशासन से इस रोड़ को ऊंचा करवाने की मांग की थी। लेकिन रोड़ के निर्माण कार्य में ठेकेदार लापरवाही बरत रहा है।

  • परविंदर, स्थानीय निवासी।

रोड़ के निर्माण में लगने वाले मेट्रियल में अनियमितता मिलने के बाद लोगों ने विरोध किया। जिसके बाद ठेकेदार ने सड़क का निर्माण कार्य बीच में रोक दिया है।

  • चेतराम, स्थानीय निवासी।

क्या कहना है अधिकारी का
सड़क के निर्माण कार्य में कोई लापरवाही नहीं बरती जा रही। समय- समय पर अधिकारी निर्माण कार्य का निरीक्षण कर रहे है। मौसम में बदलाव यानि तेज धूप के कारण सड़क में दरार दिख रही है। फिर भी स्थानीय लोगों को आपत्ति है तो सैंपल भरने के लिए बोल दिया गया है।

  • ओपी कर्दम, एक्सईएन- नगर निगम फरीदाबाद।