January 13, 2025

नगर परिषद के आरक्षित वार्डो की सूची जारी

Palwal/Alive News : शहरी स्थानीय निकाय विभाग हरियाणा की ओर से जारी अधिसूचना के तहत हरियाणा नगर पालिका वार्ड परिसीमन नियमावली-1977 के नियम-10 के उपबंधों के अधीन निर्वाचन के प्रयोजन के लिए पलवल नगर परिषद के 31 वार्डों में से सीटें चक्रानुक्रम तथा लाट द्वारा आवंटित की गई हैं।

उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि नगर परिषद पलवल के 31 वार्डों में से 8 वार्ड, जिनमें वार्ड संख्या 03, 05, 08, 09, 16, 26, 28 तथा 30 को अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित किया गया है। इसी प्रकार वार्ड संख्या 16, 28 तथा 30 को अनुसूचित जाति की महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है और वार्ड संख्या 22 तथा 29 को पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षित किया गया है। इसके अलावा वार्ड संख्या 01, 02, 06, 07, 12, 19, 21 व 25 महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे।