November 22, 2024

30 अप्रैल को जारी होगी सीयूईटी यूजी परीक्षा केंद्रों की सूची

New Delhi/Alive News: यूजीसी के अध्यक्ष प्रोफेसर एम जगदीप कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि सीयूईटई यूजी 2023 की परीक्षा केंद्रों और शहर की सूची 30 अप्रैल को जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी दूसरे सप्ताह तक एनडीए की व्यवस्था इट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्नातक पाठ्यक्रमों में सीयूईटी की मेरिट के आधार पर ही दाखिला मिलेगा।

इसके अलावा डीम्ड स्टेट और निजी यूनिवर्सिटी भी चाहे तो इस मेरिट स्कोर से स्नातक में दाखिला ले सकते हैं। ‌ परीक्षा वस्तुनिष्ठ होगी और सवाल बहुविकल्पीय रहेंगे। सीयूईटी में पूछे जाने वाले प्रश्न 12 वीं बोर्ड परीक्षा के पाठ्यक्रम पर आधारित होंगे। सीयूईटी हिंदी, अंग्रेजी समेत 13 भाषाओं में आयोजित होगी। जिनमें मराठी, गुजराती, तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम, उर्दू, बंगला, उड़िया, पंजाबी शामिल है।