January 13, 2025

महापौर सुमन बाला को लायंस क्लब ने दी मुबारकबाद

Faridabad/Alive News : लायंस क्लब फरीदाबाद ओल्ड एवं लायंस क्लब फरीदाबाद एवरसाईन के लायन लीडर्स का एक प्रतिनिधिमंडल नगर निगम फरीदाबाद की नवनियुक्त महापौर सुमन बाला से मिला और उनका बुके देकर स्वागत किया। इस मौके पर आये हुए लायन लीडर्स का आभार जताते हुए महापौर सुमन बाला ने कहा कि आप सभी का सहयोग व आशीर्वाद विकास कार्यो को आगे बढ़ायेगा।

उन्होंने कहाकि नगर निगम का मुख्य ध्येय शहर की जनता को अधिक से अधिक सुविधाएं मुहैया कराना और उसके लिए मैं और मेरी पूरी टीम कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि मेरा उददेश्य यही है कि फरीदाबाद क्षेत्र के सौदर्यीकरण में किसी प्रकार की कोई कमी नहीं रहे और फरीदाबाद विश्व के मानचेस्टर पर अपना स्थान बना सके।

इस अवसर पर लायन आर.के.चिलाना ने कहा कि लायंन क्लब सदैव सामाजिक कार्यो में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है। इस अवसर पर लायन सतीश परनामी, लायन आर के गोयल, लायन जी के गुप्ता, लायन प्रवीण गर्ग, लायन विनोद गर्ग, लायन संजीव गर्ग सहित उपस्थित लायन लीडर्स ने महापौर को शुभकामनाएं दी।