January 22, 2025

Lion Club के सहयोग से Blood Donation Camp आयोजित

Alive News/ Faridabad, 18 March: डी.ए.वी. शताब्दी कालेज मे Lion Club के सहयोग से Blood Donation Camp आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि Joint Commissioner of Police जगदीश नागर। उन्होंने रक्त दातों को सम्बोधित करते हुए कहा कि रक्त दान सबसे बडा दान है। इस कैम्प में छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

bb5dd30e-bcb2-4b04-85b2-1486248613d4

छात्र-छात्राओं द्वारा 200 से भी अधिक यूनिट ब्लड जमा किया गया। लॉयन्स कल्ब की तरफ से रक्तदातों को फल व अन्य सामान देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य डॉ.सतीश आहूजा ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि ‘रक्तदान महादान’ है इससे किसी की कीमती जान बचाई जा सकती हैं। Lion Club की तरफ से मुख्य अतिथि डी.जी. लॉयन्स, जी.सी. वर्मा जी रहे।

0b076da4-4b59-4a8d-a902-2f4d48ba2804

इस अवसर पर एन.एस.एस. (गर्ल्स/बॉयज) के Programme Officer डॉ. सुनीता आहूजा व जितेन्द्र ढुल व रैड क्रास सोसाइटी (गर्ल्स/ बॉयज) से प्रो. दिनेष चन्द्र कुमेड़ी व डॉ. बबीता सिंह उपस्थित रहे। साथ ही ईमा के इंचार्ज प्रो. मुकेश बंसल भी उपस्थित रहें।

1a870fb4-bfe0-4615-b93b-e51a38392210