November 17, 2024

लिंग्याज शिक्षण संस्था ने मनाया अपना स्थापना दिवस

Faridabad/Alive News : लिंग्याज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन का स्थापना दिवस गत दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लिंग्याज यूनिवर्सिटी के अलावा ग्रुप के अन्य संस्थानों-लिंग्याज ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एण्ड साइंस मांदी दिल्ली, लिंग्याज एकेडेमी दिल्ली, लिंग्याज पब्लिक स्कूल एवं लिंग्याज इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ साइंस के स्टाफ तथा क्षेत्रीय स्टाफ ने मिलकर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति डा. पिचेश्वर गड्डे ने इस अवसर पर कहा कि लिंग्याज ग्रुप के संस्थापक प्रो.जी.वी.के.सिन्हा के अथक प्रयासों से प्रारंभ इस संस्था द्वारा चालीस शिक्षण संस्थानों ने देश-विदेश में अपना नाम रोशन किया है। हमारा उद्देश्य कठोर परिश्रम कर इसे आगे बढ़ाना है। उल्लेखनीय है संस्थापक प्रो.सिन्हा का जन्मदिन भी स्थापना दिवस को ही होता है।

रंगारंग कार्यक्रमों में ग्रुप डांस, पंजाबी नृत्य, फैशन प्रतियोगिता जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए। जिनका कुलपति डॉ.आर.के.चौहान, उपकुलपति डॉ.अशोक अरोड़ा व पी.वी. रामाराजु सहित सभी विभागाध्यक्षों तथा स्टाफ ने आनंद उठाया। समारोह के दौरान लिंग्याज यूनिवर्सिटी के शिक्षक अशजद को मिस्टर लिंग्याज एवं उपासना चौधरी को मिस लिंग्याज के ओहदे से नवाजा गया।