January 24, 2025

कहीं 134ए की तरह चिराग योजना भी गरीबों का मजाक न बना दें, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News: जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) विद्यार्थियों के लिए हरियाणा सरकार ने चिराग योजना शुरू की है, यह योजना महज एक मजाक बनकर रह गई है। जिले में चिराग योजना को लेकर निजी स्कूल रुचि नहीं दिखा रहे है। इस योजना के तहत जिले में अब तक एक भी निजी स्कूल ने शिक्षा विभाग के पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है। इसके अलावा योजना का विरोध (हसला) सरकारी अध्यापक कर रहे हैं।

यह योजना भी 134ए की तरह खटाई में पड़ती नजर आ रही है। शायद निजी स्कूल 134ए की तरह ही इस योजना का लाभ ईडब्ल्यूएस विद्यार्थियों को नहीं देना चाहते। उधर, सरकार द्वारा 31 जनवरी चिराग योजना के रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बताई जा रही है।

दरअसल, सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा मुहैया कराने के लिए चिराग योजना की शुरुआत की है। इसके लिए सरकार निजी स्कूलों को प्रति विद्यार्थी 17 सौ रुपए दे रही है। इसके बाद भी निजी स्कूल संचालक चिराग योजना में कुछ खास रुचि नहीं दिखा रहे हैं। हालांकि, सरकार की ओर से इस योजना के लिए 1 माह पहले ही रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल खोल दिया गया था, लेकिन 1 माह बीतने के बाद भी निजी स्कूलों ने रजिस्ट्रेशन नहीं किया।

134ए के बाद चिराग योजना के तहत पढेंगे बच्चें
2021 सत्र में सरकार ने 134ए के तहत बच्चों के एग्जाम लिए थे और काफी बच्चें निजी स्कूलों में दाखिले के लिए चयनित हुए थे, लेकिन फिर भी उन विद्यार्थियों को सरकार निजी स्कूलों में दाखिला नही दिला पाई थी। अब सरकार ने फिर से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को लुभाने के लिए चिराग योजना शुरू की है। लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को इस योजना का लाभ नही मिलता नजर आ रहा। क्योंकि निजी स्कूल विभाग के पोर्टल पर अपने स्कूलों को रजिस्ट्रेशन नही करा रहे।

क्या कहना है निजी स्कूल एसोसिएशन का

हमारे पास चिराग योजना के तहत पोर्टल पर दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर जिला शिक्षा विभाग की ओर से कोई नोटिस जारी नही किया गया है। निजी स्कूल संचालकों को इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है और 31 जनवरी इसकी अंतिम तिथि बताई जा रही है। यह सारी जानकारी हमें समाचार पत्र के माध्यम से मिल रही है। हमारे बजट स्कूल है, हम चाहते है कि सरकार हमें एडमिशन के लिए विद्यार्थी दें।
-विमल पाल, प्रधान-फेडरेशन आफ प्राईवेट स्कूल, फरीदाबाद।

क्या कहना है अधिकारी का

शिक्षा निदेशालय से आदेश आने के बाद जिला शिक्षा विभाग की ओर से नोटिस जारी कर सभी निजी स्कूलों को चिराग योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए एक माह पहले ही निर्देश जारी कर दिये गए। हमारा पोर्टल खुला हुआ है। निजी स्कूल अपनी रुचि अनुसार पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
-मुनेश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद।