February 23, 2025

अभिषेक गोस्वामी की पहल पर बाटा पुल के नीचे लाइटें लगी

समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी की पहल के बाद अब निगम प्रशसन ने बाटा पुल के नीचे स्ट्रीट लाईटों को लगाने का काम शुरू कर दिया है।

Faridabad/Alive News : समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी की पहल के बाद अब निगम प्रशसन ने बाटा पुल के नीचे स्ट्रीट लाईटों को लगाने का काम शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि युवा समाजसेवी अभिषेक गोस्वामी ने जुलाई माह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व रेल प्रशासन से न्यू टाऊन फरीदाबाद रेलवे स्टेशन की सडक़, नालों की सफाई व निर्माण तथा स्ट्रीट लाईट लगाने के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाकर पत्र भेजा था।

जिसके बाद पहले लोकसभा चुनाव और बाद में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगाने की वजह से कार्य नहीं हो पाए थे। गोस्वामी ने एक बार पुन: पत्र व्यवहार किया। जिसके बाद निगम प्रशासन ने बाटा पुल के नीचे स्ट्रीट लाईट लगाने का काम शुरू कर दिया है साथ ही नालों की सफाई पहले ही निगम प्रशासन ने करवा दी थी। गोस्वामी ने बताया कि रात्रि के समय लाईट न होने की वजह से असामाजिक तत्व महिलाओं के परेशान करते थे साथ ही लूटपाट होने की संभावना अधिक बनी रहती थी। उन्होंने निगम प्रशासन से टूटी सडक़ रिपयेरिंग व नव निर्माण करने की मांग की है।

साथ ही रेल मंत्री से न्यू टाऊन रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले मार्ग पर कुछ स्थानों पर टाईल्स लगवाने, एक और नया टिकट घर बनवाने, साथ ही बाटा पुल से स्टेशन पर उतरने के लिए नया आरओबी बनवाने की मांग की। उन्होंने बताया कि इस स्टेशन से रोजाना करीब 5 से सात लोग दिल्ली व अन्य शहरों में नौकरी करने के लिए ट्रेन पकड़ते है।