January 23, 2025

दिन के उजाले को रोशन करती निगम की स्ट्रीट लाईट

Faridabad/Alive News : बिजली आपूर्ति को लेकर शहर में तराही-तराही मची हुई है। एक तरफ बिजली आपूर्ति न होने के कारण शहर के लोग बिजली दफ्तर के चक्कर काट रहे है। दूसरी ओर सरकारी कार्यालयों में बिजली की बर्बादी होती दिन-दहाड़े देखी जा सकती है।

यह सरकारी कार्यालय कोई और नही बल्कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जिसको जिम्मा दिया हुआ है। उस नगर निगम कार्यालय में मंगलवार की शाम को लाईट जलाई जाती है और उसे अगले दिन बुधवार को भी दिन में बंद नही किया जाता।

नगर निगम कार्यालय के कमिश्रर ऑफिस के सामने एंट्री गेट पर लगी हाइट्रोजन लाईट सुबह के करीब 10.30 बजे तक चिलचिलाती धूप में जलती हुई देखी गई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने नगर निगम कार्यालय से संबधिंत अधिकारी की लापरवाही को मानकर जलती हुई लाईट का भी फोटो खीच लिया।

ताकि कर्मचारियों की लापरवाही का प्रमाण कमिश्रर महोदय को दे सके। बात यहीं खत्म नही होती, बल्कि विद्युत आपुर्ति न होने से शहर में एक तरफ हा-हाकार मचा हुआ है। दूसरी तरफ नगर निगम के लापरवाह अधिकारी सरकार की ऊर्जा बचाओं योजना को पलिता लगा रहे है।

क्या कहते है अधिकारी :


यदि दिन में कभी लाईट जलती दिखाई देती है तो, वह इलैक्ट्रीशियन द्वारा काम किया जा रहा होता है। कभी भी दिन-दहाड़े लाईट जलने से संबधित कोई शिकायत नही हुई है। अगर किसी वजह से ऐसी शिकायत संज्ञान में आती भी है, तो कर्मचारी को भेजकर उसे तुंरत ठीक कर दिया जाता है।
एस.एस. सिंगला, एक्सईएन नगर निगम