January 22, 2025

जीना ठीक नहीं है, कर्म खराब हो गए हैं, सोचा पूरे परिवार को एक साथ मुक्ति दे दूं, कलयुगी बेटे के बयान सुन अफसर हैरान

Lucknow/Alive News : कानपुर के गुजैनी-सी ब्लॉक में सोमवार को दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। जहां नशेबाज बेटे ने अपने ही पिता के सिर पर लोहे का सरिया मारकर बेहोश कर दिया, फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। कलयुगी बेटा यही नही रूका उसके बाद आरोपी बेटे ने अपनी मां और नाना को भी सरिया मारकर घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर करीब छह घंटे बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ में आरोपी के मानसिक रूप से बीमार होने की बात सामने आई है। हालांकि, आरोपी ने वारदात कबूल लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पिता की नृशंस हत्या करने वाला निखिल पूछताछ में अजीबीगरीब बयान देता रहा। वह बोला..मुझे लगा जीना ठीक नहीं है। कर्म खराब हो गए हैं, इसलिए पूरे परिवार की हत्या करने की साजिश रची। साजिश के तहत पहले पिता को मारा। मां, नाना व भाई को भी मारना था, लेकिन वह सभी बच गए। सभी को मारकर मैं खुदकुशी कर लेता। पुलिस अफसरों ने जब आरोपी के बयान सुने तो वह हैरान रह गए।

इस तरह की बातों से ऐसा लगता है कि निखिल की मानसिक हालत ठीक नहीं है। हालांकि, उसका कहीं कोई इलाज नहीं चल रहा था। अफसरों ने बताया कि उसका मेडिकल कराया जाएगा, जिससे पता चलेगा कि आखिर वह मानसिक रूप से बीमार है या नहीं। पूछताछ में आरोपी निखिल ने कबूल किया है कि वह शराब, सिगरेट, गांजा आदि का लती है।