January 22, 2025

जिले में लेवल तीन की परीक्षा आज, केंद्रो पर परीक्षा देने पहुंच रहे अभ्यर्थियों

Faridabad/Alive News: हरियाणा पात्रता परीक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह तैयार है। जिले में बनाए गए सभी परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी के माध्यम से निगरानी रखी जाएगी। साथ ही पुलिस बल तैनात किया गया है, ताकि नकल को रोका जा सके।

हरियाणा पात्रता परीक्षा के दौरान शनिवार को सायंकालीन सत्र में लेवल-तीन की परीक्षा आयोजित की जाएगी। हर परीक्षा केंद्र पर तीन स्तर की सुरक्षा रहेगी, जो अभ्यर्थियों की जांच करने के बाद केंद्र में प्रवेश करवाएगी। वहीं, सुरक्षा का जिम्मा पुलिस के ऊपर रहेगा। परीक्षा केंद्रों के बाहर यातायात व्यवस्था को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए यातायात पुलिस की जिम्मेदारी लगाई गई है। जिला खजाना कार्यालय में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि प्रश्नपत्रों को सुरक्षित रखा जा सके। परीक्षा से पूर्व ही कड़ी सुरक्षा में प्रश्नपत्र केंद्र तक पहुंचाए जाएंगे।