November 6, 2024

विधायिका ने 35 लाख की लागत से बनने वाले इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य का किया शुभारंभ

Faridabad/Alive News: बडखल विधानसभा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने आज एसजीएम नगर के ब्लाक ई में 35 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इंटरलॉकिंग टाइल्स के कार्य का शुभारंभ स्थानीय मातृशक्ति के हाथों नारियल फोड़कर किया। इससे पहले यहां पहुंचने पर स्थानीय नागरिकों ने विधायक सीमा त्रिखा का फूलमालाओं से स्वागत किया और विकास का शुभारंभ करवाने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि बडखल विधानसभा क्षेत्र उनका परिवार है और उनका सदैव यही प्रयास रहा है कि इस क्षेत्र के लोगों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध हों और इसी को लेकर वह प्रयासरत रहती हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आशीर्वाद व केंद्रीय राज्यमंत्री तथा स्थानीय सांसद कृष्णपाल गुर्जर के सहयोग से क्षेत्र के विकास तेज गति से चल रहे हैं।

इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने कहा कि विधायक सीमा त्रिखा के प्रयासों से बडखल क्षेत्र का समुचित विकास किया जा रहा है, बिजली, पानी, सडक़ व सीवरेज जैसे मुद्दों पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है, यही कारण है कि आज विकास के मामले में बडखल क्षेत्र की सूरत बदल गई है। उपस्थितजनों ने विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा का आभार जताते हुए कहा कि वे नि:स्वार्थ भाव से क्षेत्र में समान विकास करवा रही है, जिसके लिए वह सदैव उनके आभारी रहेंगे।