November 14, 2024

गणतंत्र दिवस पर विधायिका ने ध्वजारोहण कर दी शुभकामनाएं

Faridabad/Alive News: बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि शहीदों की शहादत को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। शहीदों की कुर्बानी के कारण ही वह समाज में प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे।

गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को महान स्वतंत्रता सेनानियों महात्मा गांधी, सरदार पटेल और डॉ. अम्बेडकर जैसे महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए तथा देश की एकता और अखण्डता को कायम रखने का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने आह्वान किया कि युवा वर्ग राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका सुनिश्चित करें।

विधायक सीमा त्रिखा ने वीरवार को हेलीपैड ग्राउंड सेक्टर-12 में 74 वें गणतंत्र दिवस समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर रही थी। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देते हुए मार्च पास्ट की टुकड़ियों का निरीक्षण करते हुए क्षेत्रवासियों को अपने भाषण के द्वारा शुभ संदेश दिया।

मार्च पास्ट में हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर सुंदर सिंह परेड कमांडर एनसीसी सीनियर डिवीजन, एनसीसी जूनियर विंग, एनएसएस जूनियर विंग ने भी परेड में भाग लेकर सलामी दी। वहीं गणतंत्र दिवस समारोह में पीटी शो व डंबल लेजियम प्रदर्शन, सूर्य नमस्कार प्रदर्शन गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-8 के छात्र-छात्राओं द्वारा योग प्रदर्शन किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रम में गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओल्ड द्वारा राजस्थानी नृत्य होलिया में उड़े रे गुलाल, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वारा पंजाबी भांगड़ा ढोल वाजदा पुंगी वजदी, शिरडी साईं बाबा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीत आईएम इंडिया की रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर 22 हरियाणवी गीत मत छेड़ बलम मेरी चूनर ने, गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊंचा गांव हरियाणवी डांस हरियाणा की छोरी और अग्रवाल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एक्शन सॉन्ग सुंदर प्रदर्शन किया गया।

मार्च पास्ट में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी प्रथम स्थान पर रही। वहीं एनसीसी सीनियर डिविजन आर्मी दूसरा स्थान लिया और एनसीसी जूनियर विंग तीसरे स्थान पर रही। सांस्कृतिक कार्यक्रम में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल ऊंचा गांव ने पहला, गवर्नमेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ओल्ड ने दूसरा और अग्रवाल गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। झांकियों में पहला स्थान एचएसवीपी, दूसरा स्थान हरियाणा रोडवेज ने और तीसरा स्थान स्वास्थ्य विभाग को मिला। गणतंत्र दिवस समारोह में अधिकारियों कर्मचारियों समाजसेवियों वरिष्ठ नागरिकों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एसडीएम परमजीत चहल, डीसीपी सेंट्रल मुकेश मल्होत्रा, एसीपी सतपाल, एसीपी देवेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार अजय कुमार, नायब तहसीलदार जयप्रकाश, सुभाष शर्मा, भूपेश शर्मा, अजय चंदू, गगनदीप, विजेंद्र, राजवीर, राजेश कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।