December 25, 2024

मजदूरी छोड़कर बेचने लगा गांजा, जल्दी अमीर बनने के लिए उठाया था कदम, क्राइम ब्रांच ने दबोचा

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्रह्मप्रकाश की टीम ने अवैध नशा तस्करी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से लगभग 3.300 किलो ग्राम गांजा बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम विपिन है आरोपी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के दारवली गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच टीम ने आरोपी को सूत्रों से प्राप्त सूचना से मिलक डेरी रोड बल्लबगढ़ से काबू किया है। आरोपी की तालशी लेने पर आरोपी से 3.300 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया है।

आरोपी के खिलाफ थाना शहर बल्लबगढ़ में अवैध नशा तस्करी की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मजदूरी का काम करता है। आरोपी ने पैसे कमाने के लालच में अलीगढ़ से किसी व्यक्ति से 6 हज़ार रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से 20 हजार रुपये में गांजा को खऱीद कर लाया था। आरोपी को मामले में पूछताछ के लिए अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।