November 18, 2024

राजनीति छोड़, लोगों की सेवा करें: डा सुशील गुप्ता

New Delhi / Alive News: वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर आज आम आदमी पार्टी के हरियाणा के सहप्रभारी एंव सांसद राज्यसभा डा। सुशील गुप्ता ने विभिन्न पर विषय पर चर्चा की। डा सुशील गुप्ता ने हरियाणा में पार्टी के जोन, जिला एंव विधानसभा के पदाधिकारियों के साथ जूम पर बैठक की। यह बैठक जूम पर लगभग एक घंटे हुई।

बैठक में हरियाणा प्रदेश में कोरोना महामारी को लेकर पदाधिकारियों ने मरीजों के सामने आने वाली परेशानियों को विस्तार पूर्वक बताया। इस दौरान अधिकतर लोगों ने बताया कि पीड़ितों को सबसे अधिक परेशानी मरीजों के दाखिले को लेकर आ रही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में मरीजों को दाखिले नहीं मिल पा रहें है। जिसके कारण हालत काफी खराब बनें हुए है। इस कारण काफी मरीजों की तो जान तक चली गई है।

उन्होंने कहा कि कोविड में सबसे अधिक परेशानी प्रदेश में मरीजों के सामने अस्पताल में दाखिलें और दवाईयों को लेकर हो रही है। दूसरा ऑक्सीजन न मिल पाने की शिकायतें भी लोगों ने उनसे की। उन्होंने कहा कि वैश्विक महामारी के दौर में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता आम जनता की मदद के लिए आगे आए, ताकि उनको समय पर अस्पताल व बीमारी से जुड़ी परेशानियों को दूर करने में सहायता मिल सके।

उन्होंने कोरोना महामारी का हवाला देते हुए कहा कि दो गज की दूरी, साबुन से हाथ धोना और मास्क लगाकर तथा दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा। उन्होंने कहा कि लोगों को यह भी संदेश दिया जाए कि वह अनावश्यक रूप से अपने घरों से बाहर न निकले, जरूरी हो तभी बाहर निकले। इससे हम संक्रमण फैलाने से रोक सकते है।