December 26, 2024

होली कार्यक्रम में जब एक ही मंच पर आए सत्तापक्ष व विपक्ष के नेता

Faridabad/Alive News : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर, केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर, कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, विधायक ललित नागर, पूर्व मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा, पूर्वमंत्री चौ. महेंद्र प्रताप, पूर्वमंत्री ए.सी. चौधरी, पूर्व विधायक आनंद कौशिक ने एक मंच से क्षेत्रवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली का त्यौहार समाज में एकता व भाईचारे का संदेश देता है इसलिए सर्व समाज को चाहिए कि वह सामाजिक बुराईयों को होलिका दहन में खत्म करके देश व समाजहित में कार्य करने का संकल्प लें।

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है, जब हम सभी को एकजुट होकर जात-पात के नाम पर समाज को बांटने वाली बुराईयों के खिलाफ मिलकर लडऩा होगा, तभी उन्न समाज का निर्माण संभव है। यह पहला अवसर था, जब सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता एक मंच पर एकत्रित हुए और यह मंच वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पं. योगेश गौड़ व उनके पुत्र हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव सुमित गौड़ तथा लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, समाजसेवी सरदार कुलबीर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा व जितेंद्र चंदेलिया द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित सर्वजन समाज होली मिलन समारोह का था, जो कि उनके सेक्टर-10 स्थित कार्यालय पर आयोजत किया गया था।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रुप में दिल्ली के पूर्व विधायक नसीब सिंह, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जे.पी. नागर, चेयरमैन अजय गौड़, चेयरमैन धनेश अदलक्खा उपस्थित थे। इस होली मिलन समारोह की विशेषता यह रही कि इसमें सत्तापक्ष व विपक्ष सहित हर दल के नेता ने उपस्थित होकर समाज में आपसी एकता का ऐसा संदेश दिया, जिसकी उपस्थित लोगों ने भूरि-भूरि प्रशंसा की। समारोह में डा. अशोक तंवर ने अपने संबोधन में उपस्थितजनों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम के आयोजक सुमित गौड़ की खूब प्रशंसा की।

समारोह को सफल बनाने में मुख्य रुप से लोकसभा अध्यक्ष रिंकू चंदीला, समाजसेवी सरदार कुलबीर सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेंद्र शर्मा व जितेंद्र चंदेलिया का सहयोग सराहनीय रहा। होली मिलन समारोह में सुप्रसिद्ध कवि दिनेश रघुवंशी, सुदीप भोला, डा. सरिता शर्मा, मास्टर महेंद्र आदि ने अपनी रचनाओं एवं हास्य कविताओं ने उपस्थित लोगों को खूब लोटपोट कर जमकर वाहवाही लूटी। इससे पूर्व डा. अशोक तंवर ने गौड़ परिवार के नवनियुक्त कार्यालय का भी रिबन काटकर उद्घाटन करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अंत में कार्यक्रम के आयोजक सुमित गौड़ ने सभी आगुंतकों को शॉल और बुक्के भेंट कर उनका स्वागत किया और कहा कि उनके एक बुलावे पर आज सर्व समाज के लोगों ने एकजुट होकर जो सराहनीय पहल की है, उसके लिए वह सदैव उनके आभारी रहेंगे और भविष्य में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके लोगों में आपसी भाईचारे बढ़ाने का प्रयास करते रहेंगे।

इस मौके पर सुप्रसिद्ध उद्योगपति के.सी. लखानी, एच.के. बत्रा, जे.पी. गुप्ता, सुनील गुलाटी, अश्विनी महाजन, लखन सिंगला, किशन ठाकुर, पूर्व पार्षद रोहित सिंगला, डा. राधा नरुला, सुभाष चौधरी, योगेश ढींगड़ा, पार्षद दीपक चौधरी, पं. राजेंद्र शर्मा, डा. एस.एल. शर्मा, बलजीत कौशिक, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विकास चौधरी, जगन डागर, ललित भड़ाना, नरेश गोदारा, सतबीर डागर, हरेंद्रपाल राणा, एडवोकेट ओ.पी. शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, शिवदत्त वशिष्ठ, सुरेेंद्र बबली सहित पूरे जिले से हजारों की तादाद में गणमान्य लोग मौजूद थे।