December 25, 2024

मोदी के शपथ ग्रहण में इंडी गठबंधन के नेता भी होंगे शामिल

Delhi/Alive News : नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। मोदी के शपथ ग्रहण के लिए कई नेताओं को न्यौता दिया गया है। जिसमें इंडी गठबंधन के नेता भी शामिल हैं। हालांकि, इंडी गठबंधन के नेताओं ने पहले शामिल होने से मना कर दिया था, लेकिन अब उनका मन बदलता दिख रहा है।

कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आज राष्ट्रपति भवन में नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है। इंडी गठबंधन की कई पार्टियों और सहयोगियों से चर्चा के बाद कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने आज राष्ट्रपति भवन में मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का फैसला किया है।

बीजेपी नेता प्रहलाद जोशी ने कल देर रात ही राज्यसभा में विपक्ष के नेता को समारोह के लिए निमंत्रण दिया था।इस बीच, कांग्रेस नेता और राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने रविवार को कहा कि उन्हें अभी तक नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह के लिए निमंत्रण नहीं मिला है। तिवारी ने कहा,