Faridabad : ‘फाउंडेशन ऑफ़ मैनेजमेंट रिसर्च एंड ट्रेनिंग’ संस्था की पहली कार्यशाला ‘वूमेन लीडरशिप’ का शुभारम्भ शुक्रवार को होटल रेडिसन ब्लू मे होगा। जिसकी अध्यक्षता डॉ. ज्योति राणा ने की। डॉ. ज्योति राणा डीएवी शताब्दी कॉलेज मे पी.जी कॉमर्स तथा विपणन की विभागाध्यक्ष के रूप मे कार्यरत है। डॉ. ज्योति राणा कार्यशाला की मुख्या वक्ता के तौर पर कार्यशाला का संचालन करेंगी।
कार्यशाला का उद्धघाटन आई एम आई दिल्ली के डायरेक्टर जनरल प्रोफेसर देबाशीश चटर्जी करेंगे। प्रोफेसर देबाशीष चटर्जी विश्व के एक अग्रणी नेतृत्व विशेषग तथा आई.आई.एम कोजी खोड़ के भूतपूर्व डायरेक्टर भी रह चुके है।
उनके द्वारा लिखी गयी 17 किताबे, जिनमे इनविजिबल अर्जुना सम्मिलित है, यह किताबे विश्व के छह महाद्वीपों मे पढाई जाती है तथा इनका अनुवाद विश्व की 8 भाषाओ मे भी किया गया है। कार्यशाला का मुख्य उदेश्य: रचनात्मकता को क्षमता मे परिवर्तित कर प्रभावशीलता मे वृद्धि लाना है। कार्यशाला मे 50 से अधिक क्षेत्रों से सम्बंधित उच्च स्तर की महिला उद्योगपति एवं शिक्षाविद भाग लेंगे