January 22, 2025

Faridabad: बीती रात शराब ठेके पर दो युवकों ने की फायरिंग, जानिए क्या है पूरा मामला

faridabad representation photo

Faridabad/Alive News : सैनिक कॉलोनी स्थित एक शराब ठेके पर बीती रात कार से आए दो युवकों को कर्मचारी ने मुफ्त में बीयर देने से मना कर दिया।इससे नाराज युवकों ने कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी। इसमें कर्मचारी बाल-बाल बच गए। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

पुलिस को एनआईटी दो निवासी चरन सिंह ने बताया कि उनका भाकरी गांव और सैनिक कॉलोनी मार्ग पर शराब का ठेका है। बेटे के नाम शराब ठेके का लाइसेंस है। मंगलवार रात 12 बजे के करीब सैनिक कॉलोनी स्थित शराब ठेके पर कर्मचारी सुमिच, सचिन और शिव मौजूद थे। इस दौरान भांकरी निवासी कैलाश और उसका दोस्त शराब खरीदने आया। उसने ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों से बिना पैसे दिए दो बीयर की बोतलें मांगी। कर्मचारियों ने बिना पैसों के बीयर देने से इंकार कर दिया। आरोपी कैलाश ने फोन पर कॉल कर बेटे से बात की। दो बीयर की बोतलें देने को कहा। इस पर बेटे ने भी मुफ्त में बीयर देने से मना कर दिया।

इससे नाराज आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए कट्टा निकालकर ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों पर फायरिंग कर दी। उसमें कर्मचारी बाल-बाल बच गए। उन्होंने तुरंत डायल-112 पर कॉल करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने से पहले दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए। आरोपियों की हरकत ठेके में लगी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि डबुआ थाना में विभिन्न धाराओं में आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने दोनों आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान गांव भाकरी निवासी 24 वर्षीय कैलाश और सैनिक कॉलोनी निवासी ऋतिक उर्फ रॉबिन के रूप में हुई है। दोनों दोस्त हैं।

डबुआ थाने में आरोपी कैलाश पर वर्ष 2019 में हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ था। उसमें वह जमानत पर है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर वारदात में प्रयोग कार और कट्टा बरामद कर लिया है। दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस आगे मामले की जांच में जुटी है।
-यशपाल, पुलिस प्रवक्ता