April 19, 2025

9वीं से 11वीं कक्षा तक बढ़ी दाखिले की अंतिम तिथि

Faridabad/Alive News : सैकेण्डरी शिक्षा हरियाणा बोर्ड के निदेशक ने जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी राजकीय तथा प्राइवेट विद्यालयों में 9वीं से 11वीं कक्षाओं में दाखिले की अंतिम तिथि बढ़ाकर 18 जुलाई 2024 तक कर दी गई है।

साथ ही सभी राजकीय तथा प्राइवेट स्कूलों को यह निर्देश दिया है कि यदि उनके विद्यालय में कोई विद्यार्थी अभी भी दाखिला लेना चाहता है तो 18 जुलाई 2024 तक उसका दाखिला सुनक्षित करें।