January 27, 2025

भूमिहीन किसान भी ले सकते हैं पट्टे पर कृषि फार्म : उपायुक्त

Faridabad/Alive News: भूमिहीन किसान भी पट्टे पर कृषि फार्म ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि भूमिहीन किसानों के लिए एक सुनहरा मौका है, जो जमीन पट्टे पर लेकर खेती करना चाहते हैं। ऐसे किसान गांव सरूरपुर में सरकारी 24 एकड़ भूमि के फार्म को बोली लगा कर पट्टे पर ले सकते हैं।

जिला कृषि उपनिदेशक डॉ. पवन शर्मा ने बताया कि इस वर्ष कृषि फार्म को कृषि कार्य के लिए 8 मई 2023 को पट्टे पर छोड़ा जाएगा। जहां कृषि फार्म पर अधिकारियों टीम की टीम की मौजूदगी में खुली बोली लगाएगी। बोली लगाने वाले किसान को 20 फीसदी राशि तुरंत जमा करवानी होगी।