January 27, 2025

भूमाफियाओं का हवेली पर कब्जा, दो सप्ताह बीतने पर भी अपराधी पुलिस गिरफ्त से बाहर

Faridabad/Alive News : दिल्ली से सटे हरियाणा में भाजपा शासित मनोहर लाल खट्टर की सरकार के शासनकाल में पुलिस और स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से स्थानीय लोगों द्वारा खरीदी गई जमीन पर बनी हवेली पर दबंग भूमाफिया रात ही रात में ताला तोड़कर अन्य लोगों की हवेली पर अपना कब्जा कर लेते हैं। पुलिस और प्रशासन में जमीन मालिक द्वारा कई बार शिकायत देने के बावजूद हवेली का असली स्वामी धूल फांक रहा है।

ऐसा ही एक मामला हरियाणा के रेवाड़ी के छोटा बीकानेर इलाके का है। यहां राजधानी दिल्ली में रहने वाले दिल्ली पुलिस के जवान मातुराम शर्मा सुपुत्र दौलतराम शर्मा की पुश्तैनी हवेली है, जिसे मातुराम शर्मा की सभी पांच लड़कियों ने दिल्ली में निवास होने के कारण इसे गांव के ही दिनेश पुत्र अमिलाल को अपनी सहमति के आधार पर बेच दिया। जिसके ओरिजनल कागजात भी दिनेश के पास है, इसके बावजूद इस हवेली पर रातों रात गांव के ही सतीश, विजयपाल, मनतोष पुत्र रतन सिंह ने फर्जी कागजात बनवाकर कब्जा कर लिया।

इस बात दिनेश ने थाना सदर, रेवाड़ी हरियाणा में 10 जून 2022 को एफआईआर नं.0112 भी काटी गई, जिसमें आईपीसी 1860 की धारा 323, 34, 420, 448, 506 के तहत मामला भी दर्ज है, लेकिन इसके बावजूद ऊंची पहुंच और खट्टर सरकार के कड़े कानूनों के बाद भी तीनों भूमाफिया अभी भी खुले में घूम रहे हैं और पुलिस इतनी संगीन धाराओं के बावजूद हाथ पर हाथ रखे बैठी है और उन्हें गिरफ्तारी से लगातार बचा रही है। इस मामले असली खरीददार दिनेश ने इस पूरे मामले की जानकारी हरियाणा के राज्यपाल व पीएमओ को भी लिखित रुप से भेजकर की मांग की है कि उनकी हवेली अवैध कब्जाधारियों से मुक्त कराकर सौंपी जाए और खट्टर शासनकाल में इस प्रकार के भूमाफियाओं के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।