December 24, 2024

एम3एम फाउंडेशन के लक्ष्य स्कॉलर ने एशियन पैरा गेम्स में हासिल किया गोल्ड, पढ़िए

Faridabad/Alive News: एशियन पैरा गेम्स 2023 का आगाज चीन के होंगझोउ में हो गया है। एशियन गेम्स की तरह इस गेम्स में भी भारतीय खिलाड़ियों ने धमाकेदार शुरुआत की है। एशियन पैरा गेम्स में क्लब थ्रो एफ51 में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा रहा। इस इवेंट में भी तीनों मेडल भारत की झोली में आए। पुरुषों की क्लब थ्रो एफ51 स्पर्धा में प्रणव सूरमा ने 30.01 मीटर के एशियाई पैरा गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर विश्व भर में हरियाणा का नाम रोशन किया है।

ज्ञात रहे कि प्रणव सूरमा शहर की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था एम3एम फांउडेशन के लक्ष्य स्कॉलर है। एम3एम फाउंडेशन ने प्रणव सूरमा सहित तीन और खिलाडियों को लक्ष्य स्कॉलरशिप प्रदान की है जो चीन में आयोजित एशियन पैरा गेम्स में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है।

इस अवसर पर एम3एम फाउंडेशन की चेयरमैन एंड ट्रस्टी डॉ. पायल कनोडिया ने प्रणव को गोल्ड मेडल लाने के लिए बधाई दी। डॉ. पायल कनोडिया ने बताया कि फाउंडेशन स्टूडेंट्स तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए स्कॉलरशिप देती है। फाउंडेशन ने प्रणव को भी पूरा सहयोग दिया है। हमे बेहद गर्व है की प्रणव ने विश्व स्तर पर भारत देश का नाम रोशन किया है तथा हरियाणा राज्य का नाम ऊंचा किया है। फाउंडेशन का उद्देश्य खेल के क्षेत्र में उभरते टैलेंट को प्रोत्साहित करना है। फांउडेशन देश भर से खिलाडियों को ढूंढ़कर उनकी मदद करती है। फांउडेशन की ओर से आगे भी खिलाडियों की मदद करने का सिलसिला जारी रहेगा।

प्रणव के कोच नवल का कहना था कि प्रणव के गोल्ड लाने पर वह बहुत खुश है। प्रणव ने जब अपनी ट्रेंनिग शुरु की थी, वह जब से ही बहुत होनहार और फोकस्ड है। ऐसा लग रहा है कि फाउंडेशन की मेहनत सफल हो गई है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना करते हुए कहा कि वह भविष्य में भी इसी तरह अपने परिवार, राज्य व देश का नाम रोशन करें। इसके साथ ही वह एम3एम फांउडेशन का भी धन्यवाद करना चाहता है। एम3एम फाउंडेशन खिलाडियों को स्कॉलरशिप प्रदान करता है जिससे कई खिलाडियों का भविष्य बेहतर हुआ है। वह ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि एम3एम फांउडेशन के स्कॉलर खेलों के क्षेत्र में आगे आए और देश का नाम रोशन करें।

क्या कहना था गोल्ड मेडलिस्ट प्रणव सूरमा का
मैं अपनी जीत पर बहुत खुश हूं। मैं अपनी इस जीत का क्रेडिट अपने कोच, अपने परिवार और एम3एम फाउंडेशन को देना चाहता हूं। एम3एम फाउंडेशन ने मेरी हर संभव मदद की है। जब- जब मुझे प्रशिक्षण के दौरान जिस भी सुविधा की जरुरत पड़ी, फाउंडेशन की ओर से मुझे वह दी गई। ओस्ट्रावा में हुए चेक रिपब्लिक फॉर यूरोपियन चैंपियनशिप में फांउडेशन के सहयोग से भागीदारी से मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला l फाउंडेशन का मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं और मैं भविष्य में देश के लिए और भी मेडल लाना चाहता हूं।