November 25, 2024

लखानी कर्मचारियों का पीएफ और वेतन को लेकर हंगामा

Faridabad/Alive News: सेक्टर -24 स्थित लखानी कंपनी के कर्मचारी समय पर वेतन और पीएफ ना मिलने की मांग को लेकर पिछले 3 दिन से कंपनी परिसर में हंगामा कर रहे हैं। कंपनी के कर्मचारियों के अनुसार वह लखानी कंपनी में पिछले पांच साल से काम कर रहे है। लेकिन कंपनी पिछले दो साल से कर्मचारियों का न तो समय पर वेतन दे रही है और न ही तीन माह से पीएफ काट रही हैं। आलम यह है कि लखानी कंपनी ने कर्मचारियों का अब तक दिसंबर माह का वेतन भी रोका हुआ है। जिन कर्मचारियों को कंपनी ने वेतन दिया है उसमें भी पैसे काट लिए हैं। इससे कर्मचारियों में कंपनी के प्रति रोष है।

दरअसल, लखानी कंपनी फरीदाबाद की नामी कंपनियों में से एक है। ऐसे में कोरोना के बाद से कंपनी आर्थिक तंगी से जूझ रही है। वही कंपनी कर्मचारियों द्वारा वेतन और पीएफ को लेकर हंगामा करने की सूचना मिलने पर कंपनी के मालिक के.सी लखानी भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने कर्मचारियों को जल्द पीएफ और रुकी हुई सैलरी देने का आश्वासन दिया। लेकिन कर्मचारी फिर भी अपनी मांगों को लेकर डटे रहे।

वही कंपनी के एचआर अधिकारी के मुताबिक कंपनी ने 12 तारीख से कर्मचारियों को सैलरी देना शुरू कर दिया है। कुछ कर्मचारियों का वेतन दिया जा चुका है और बचे हुए कर्मचारियों की लिस्ट जल्द तैयार कर उनके खाते में उनकी सैलरी पहुंचा दी जाएगी। पीएफ का पैसा पिछले 3 माह से कंपनी ने कर्मचारियों को नहीं दिया है और दिसंबर माह का वेतन रुका हुआ था। जिसे कंपनी ने कर्मचारियों को देना शुरू कर दिया है और पीएफ का भी निपटान जल्द कर दिया जाएगा।