January 23, 2025

25 सितंबर के होगा एचएसईबी वर्कर यूनियन का राज्यस्तरीय सम्मेलन

Faridabad/Alive News : एनआईटी 2-ए पावर हाउस पर बिजली कर्मचारियों और महासचिव सुनील खटाना द्वारा अहम बैठक की गई। इसमें आने वाली 24 व 25 सितम्बर 2022 को फरीदाबाद जिले में होने वाले राज्यस्तरीय 25वां प्रतिनिधि सम्मेलन व केन्द्रीय परिषद का चुनाव हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन के बैनरतले एनआईटी फरीदाबाद की खान दौलतराम धर्मशाला नजदीक एनआईटी बस स्टैंड पर होने जा रहा है। जिसको लेकर एचएसईबी वर्कर यूनियन के प्रदेश महासचिव सुनील खटाना ने अपने जारी बयान में बताया कि केन्द्रीय परिषद का यह चुनाव जो सिल्वर जुबली के तौर पर भी अहम माना जा रहा है ।

जिसमे फरीदाबाद सर्कल के बिजली कर्मचारियों को प्रदेश के भिन्न भिन्न सर्कलों से एकत्र होने वाले हज़ारों की संख्या में इस चुनाव में शिरकत करने पहुंचने पर अपने कर्मचारी साथियों की सेवा करने का जो सौभग्य प्राप्त होगा । उसका यह एक अदभुत संगम होगा। आगामी त्रिवार्षिक यानी तीन वर्ष के कार्यकाल के लिये नई प्रदेश कार्यकारिणी के चुने जाने पर महासचिव सुनील खटाना की ओर से अपनी मजबूत दावेदारी को पेश कर भावी प्रदेश प्रधान पद के रूप में कर्मचारियों ने इनके नाम पर राज्य प्रधान बनाये जाने की एक तरफा ताल ठोकी है। जिनका इस चुनाव में प्रदेश प्रधान को लेकर जीतना तय माना जा रहा है।

अपने प्रतिनिधि सुनील खटाना की चुनावी जीत को लेकर के प्रदेश के सभी बिजली सर्कलों के दौरे करने में यूनिट सचिव व मीडिया प्रभारी लेखराज चौधरी सहित चीफ एडवाइजर सतीश छाबड़ी व पूर्व सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा तथा वर्तमान सर्कल सचिव कर्मवीर यादव, प्रधान विनोद कुमार, मदनगोपाल, सुनील चौहान, पुष्पेंद्र, अशोक लाम्बा, सोनू गोला, बृजपाल, रवि दत्त, आदि कर्मचारियों नेताओं ने अपने तमाम साथियों से एक तरफ भावी राज्य प्रधान सुनील खटाना के नाम के साथ साथ इसके पैनल को खुलकर वोट करने की पुरजोर अपील की है।