December 25, 2024

कुवि ने घोषित किए परीक्षा परिणाम

Kurukshetra/Alive News : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की परीक्षा शाखा ने कई परीक्षाओं के परिणाम घोषित किए हैं । परीक्षा नियंत्रक डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि दिसम्बर 2017 में आयोजित बीलिब एंड इंफोरमेशन साईंस, एम डिफेंस स्टडीज़ प्रथम सेमेस्टर, एमटैक अप्लाईड जियोलॉजी पांच वर्षीय कोर्स प्रथम व तीसरा सेमेस्टर, एमकॉम आईटी प्रथम सेमेस्टर, एमए इतिहास प्रिवीयस, एमसीए सीसी पार्ट थर्ड, बी वोक बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग तीसरा सेमेस्टर, बीसीए द्वितीय वर्ष, एमएससी कम्प्यूटर साईंस साफ्टवेयर चतुर्थ सेमेस्टर, एमएससी कम्प्यूटर साईंस पार्ट वन, एलएलएम पार्ट वन व टू तथा बीसीए तीसरे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है।

डॉ. हुकम सिंह ने बताया कि सभी यूजी, पीजी रिअपीयर और रेगुलर द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों के रोल नम्बर सम्बन्धित कालेज व विभाग में आनलाईन उनके लाग इन आईडी पर डाल दिए गए हैं । कालेज से विद्यार्थी अपने अनुक्रमांक डाउनलोड कर सकते हेैं।