January 23, 2025

कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया सफलता का परचम

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ कुन्दन स्थित कुन्दन ग्रीन वैली स्कूल ने सीबीएसई बारहवीं के नतीजे आने पर जश्न मनाया। तथा विद्यालय में बच्चों को फूलमालाऐं पहनाकर एवं मिठाई वितरण कर स्वागत किया गया।

साइंस स्ट्रीम की छात्रा हिमानी ने 95% वहीं कॉमर्स स्ट्रीम के केशव मित्तल तथा हिमांशी ने 94% प्राप्त कर सर्वोच्च स्थान प्राप्त किया। केशव मित्तल ने कॉमर्स स्ट्रीम में अकांउन्टेंसी विषय में 98 अंक प्राप्त किये जो कि फरीदाबाद जिले में सर्वोच्च अंक हैं। वहीं प्रीति पान्डेय ने साइंस स्ट्रीम में वायलौजी विषय में 96 अकं प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया।

इसके अतिरिक्त अन्य विद्यार्थियों ने मैथ्स, फिजिक्स, कैम्सिट्री, बिजनेस स्टडीज्, ईकॉनामिक्स तथा फिजिकल एजूकेशन में 95 अंक प्राप्त किये। तथा 28 बच्चों ने विषयवार 90 से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया। इस सत्र में बारहवीं परीक्षा में 28 बच्चे बैठे थे। जिसमें 7 बच्चों ने 90% एग्रीगेट से अधिक अंक प्राप्त किये।

विद्यालय के निर्देशक भारत भूषण शर्मा जी ने इस गौरवमई सफलता पर हार्दिक बधाई दी। तथा विद्यालय की टीम एवं हर वह व्यक्ति जो विद्यालय से जुडा हुआ है उसे धन्यवाद दिया।