January 23, 2025

केआरके ने साधा कृति सेनन पर निशाना कहा पनौती अभिनेत्री

कृति सेनन बॉलीवुड की एक प्रमुख अभिनेत्री हैं। उनको मिमी, लुका छुपी और बरेली की बर्फी जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता हैं। शुक्रवार को कृति सेनन की फिल्म ‘शहजादा’ रिलीज हुई। बॉलीवुड के मशहूर एक्टर कार्तिक आर्यन के साथ कृति सेनन की इस फिल्म को पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर ठीक-ठीक ओपनिंग मिली है।

हालांकि ये फैमिली एंटरटेनर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से कम कमाई कर रही है। इस बीच आए दिन अपने ट्वीट के जरिए हिंदी सिनेमा के सितारों पर निशाना साधने वाले कमाल राशिद खान यानी केआरके ने कृति सेनन पर निशाना साधा है।
केआरके ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा – कृति सेनन बॉलीवुड की सबसे पनौती अभिनेत्रियों में से एक हैं। जिस फिल्म में आती है, ले डूबती है। भेड़िया जैसी फिल्म को भी खा गई थी’।

केआरके ने यह ट्वीट कृति सेनन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘शहजादा’ को मद्देनजर रखते हुए किया है। इस तरह से केआरके ने कृति सेनन को हिंदी सिनेमा की सबसे पनौती एक्ट्रेस बताया है।