January 15, 2025

कीर्ति धनकड़ ने राज्य स्तर पर जीता स्वर्ण पदक

Faridabad/Alive News : बल्लभगढ़ के डीएवी स्कूल की छात्रा कीर्ति धनकड़ ने तुगलकाबाद स्थित कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में आयोजित हरियाणा अंतर-स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित करने के साथ ही शहर का नाम रोशन किया।

इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या रीना वशिष्ठ काचरू व समस्त स्टाफ ने कीर्ति को इस विशिष्ट उपलब्धि के लिए बधाई दी और आगे बढऩे का आर्शीवाद दिया। वहीं कीर्ति धनकड़ ने इस उपलब्धि के लिए स्कूल के पूरे स्टाफ का तहे दिल से धन्यवाद दिया।