November 17, 2024

कृष्णपाल गुर्जर ने गांव मिंडकौला में करीब 22 करोड़ रूपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का किया शुभारंभ

Palwal/Alive News : केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि हथीन क्षेत्र में सेम की समस्या को दूर करने के लिए सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग हरियाणा द्वारा गुरूग्राम कैनाल पर 13 टयूबवैल पॉयलेट प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए है। अगर यह पॉयलेट प्रोजेक्ट कामयाब रहा तो आने वाले समय में सेम की समस्या को दूर करने के लिए 54 टयूबवैल और लगाए जाएगें, ताकि क्षेत्र के दर्जन भर से ज्यादा गांवों की भूमि को कृषि योग्य बनाया जा सके।

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को गांव मिंडकौला में 22 करोड़ रूपए की लागत से किए जा ने वाली 07 विभिन्न योजनाओं के विकास कार्यों का शुभारंभ नारियल तोडकऱ किया। इस अवसर पर हथीन विधायक प्रवीण डागर, पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री ने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहरलाल के कुशल नेतृत्व में बिना किसी भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास की राह पर चहुंमुखी विकास कार्य करवाए जा रहे है। केन्द्र व प्रदेश सरकार का मूलमंत्र सभी क्षेत्रों में चहुमंखी विकास करना है। उन्होंने कहा कि पलवल से नूहं मार्ग के सुधारीकरण व चौड़ाईकरण के कार्य के लिए प्रदेश सरकार द्वारा 100 करोड़ रूपए मंजूर कर दिए गए है। आगामी कुछ दिनों में यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

दिल्ली-मुंबई-वडोदरा एक्सप्रेसवे पर गांव मंडकौला के निकट इंटरचेंज बनाने के लिए 25 करोड़ रूपए की राशी मंजूर की गई है। हथीन क्षेत्र में नई सडक़ों का निर्माण करने के लिए 15 करोड़ रूपए की राशी सरकार ने मंजूर की है इसके अलावा गांव मंडकौला में 4 करोड़ रूपए की राशी से स्कूल की नई ईमारत बनाने के लिए पास किए गए है। उन्होंने कहा कि हथीन क्षेत्र के विकास कार्य में किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। हथीन हलका में बिना किसी भेदभाव के सबका साथ-सबका विकास राह की तर्ज पर चहुमुंखी विकास कार्य करवाएं जाएंगे।

कृष्णपाल गुर्जर ने गांव मिडकोला मेें करीब 6 करोड़ 90 लाख 85 हजार रूपए की लागत से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण कार्य,करीब 03 करोड़ 93 लाख 98 हजार रूपए की लागत से बनने वाले लोक निर्माण विश्रामगृह तथा 35 लाख 83 हजार रूपए की लागत से बनाए जाने राजकीय पशु चिकित्सालय भवन के निर्माण कार्य का नारियल फोडक़र शुभारंभ किया। केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ योजना के अंतर्गत करीब 2 करोड़ 89 लाख 84 हजार रूपए की लागत से बनाई जाने वाली हथीन से लखनाका, मलाई सडक़ तथा करीब 03 करोड़ 67 लाख 73 हजार रूपए की लागत से हुडीथल से मिडकोला वाया स्वामिका, घर्रोट, पुठली व खोखियाका सडक़ व लगभग 02 करोड़ 71 लाख 41 हजार रूपए की लागत से कोंडल से सेवली सडक़ के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।