January 12, 2025

पाल स्कूल के कृष्ण ने हासिल किया प्रथम स्थान, बोर्ड का शत प्रतिशत रहा परिणाम

Faridabad/Alilve News: पाल सीनियर सैकेंडरी स्कूल जीवन नगर में कक्षा दसवीं एवं बारहवीं का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कूल के 108 बच्चों ने दसवीं कक्षा की परिक्षा दी थी। सभी बच्चे परीक्षा में पास हुए हैं। 44 बच्चों ने मैरिट सूचि में स्थान प्राप्त किया है। स्कूल के छात्र कृष्ण शर्मा ने 96.61 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

स्कूल की छात्रा आयुषी ने 96 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अंशु कुमारी ने 94.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। इसके अलावा करिश्मा, कन्हैया शर्मा, अर्जली, अंशु बिश्ट, सुंदरम, तनिषा, हिमांशुपाल, कोमल शर्मा, ललित, कंचन ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। वहीं श्रेया, रजनी, प्राची, दीक्षा, अंशुपाल, शालिनी, शीतल, रेशमा, अनीश कुमार, नंदनी, कंचन, साक्षी, लक्ष्मी, सोहन कुमार, सना, रिया, शशिकांत, मयंक पांचाल, नीरज, हिमांशी, तन्नू कुमारी, रोहित, नवीन चौधरी, आकाश, आशीष, रिहाना, रजनी कुमारी, अन्नू, श्रुति व राम आदि ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसी प्रकार स्कूल का बारहवीं कक्षा का परिणाम भी शानदार रहा है।

बारहवी कक्षा में स्कूल के 98 बच्चों ने भाग लिया। सभी बच्चे अच्छे अंक लेकर पास हुए हैं। स्कूल की छात्रा आशिका ने 92.6 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त किया, चंचल ने 85.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा, नेहा शर्मा ने 85.2 प्रतिशत अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। स्कूल की छात्रा तनिषा ने 416 अंक, तान्या ने 405, राजकुमार ने 398, खुशी ने 395, पियूष ने 393 अंक लेकर स्कूल का नाम रोशन किया है। इसके अलावा स्कूल के 60 बच्चों ने 60 प्रतिशत से अधिक अंक लेकर प्रदेश और जिले में स्कूल का नाम रोशन किया है। बाकि बच्चों ने भी सेकेंड डिवीजन में परीक्षा पास की है। स्कूल के शानदार परिणाम का श्रेय मानव, कुलदीप, अजय, नवल किशोर, रेखा पांडे, पूनम, अर्चना पांडे, यतिंद्र, शीला, उमेश, प्रमोद, वैशालों की मेहनत को जाता है।इस अवसर पर पुष्पा पाल, राहुल पाल, वैशाली पाल तथा आरसी पाल चेयरमैन ने बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना भी की है।