Faridabad/Alive News : एसजीएम नगर स्थित ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर रंग बिरंगे परिधानों में बच्चों ने राधा कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की। उन्हे इस पर्व के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
बच्चों को मुरली, मोरपंख, माखन, मिश्री के शब्दों से परिचित कराया गया तथा कृष्ण के विभिन्न नाम कृष्णा, गोपाल, लल्लाजी, मुरलीधर, मधुसूदन, माधव, कान्हा, मोहन के बारे में बताया गया। इस मौके पर बच्चों ने दही हांडी का भी आनन्द लिया।
बच्चों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी हिस्सा लिया और जन्माष्टमी की झांकी भी सजायी। स्कूल के डायरेक्टर सोनू शर्मा ने इस पर्व की बधाई देते हुए कहा कि कृष्ण के जीवन से सदा कुछ सीखते रहना चाहिये।
हमें प्रण लेना चाहिए कि बिना किसी फल की चिन्ता किए इमानदारी के साथ अपना कार्य करना चाहिए। तभी हम जीवन में सफल रहेंगें।