January 23, 2025

कोरोना मरीजों से संपर्क कर, इलाज के संबंध में दिया जाए उचित परामर्श

Palwal/Alive News: हरियाणा कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव व कोविड-19 के लिए जिला पलवल के इंचार्ज डा. राजा शेखर वुंदरू ने कहा कि होम आइसोलोशन पर रखे गए सभी कोरोना मरीजों से निरंतर संपर्क कर उन्हें इलाज के संबंध में उचित परामर्श दिया जाए तथा साथ ही उनकी काउंस्लिंग की जाए, ताकि कोरोना से मरीज घबराएं नहीं बल्कि उचित इलाज से उसे हराने का काम करें।

अतिरिक्त मुख्य सचिव जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ जिला में चल रही कोविड बचाव गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हॉटस्पॉट एरिया चिन्हित किए जाएं तथा ऐसे एरिया को तुरंत कंटेनमेंट जोन में शामिल कर लिया जाए तथा स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग की टीमें इन केंटनमेंट जोन में डोर टू डोर सभी व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच करने व उन्हें इम्युनिटी बूस्ट करने वाली दवाइयां व काढ़ा दिया जाए। अगर कोई व्यक्ति गंभीर है तो उसकी सूचना सिविल सर्जन को दी जाए ताकि मरीज का समय पर इलाज किया जा सके।

केंटेनमेंट जोन में सैनेटाइजेशन का कार्य पूरा किया जाए, जिस पर उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि पूरे जिला के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों को सेनेटाइज करने का कार्य जोरो पर हैं। सबसे पहले केंटेनमेंट जोन को सेनेटाइज किया जाएगा, उसके बाद अन्य जगह व गांवों को सैनेटाइज किया जाएगा।
उपायुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि जिला में लॉकडाउन की स्थिति अच्छी है। उन्होंने स्वयं पूरे पलवल शहर का औचक निरीक्षण कर लॉकडाउन की स्थिति को चैक किया।

इसके अलावा तीनों उपमंडलों के एसडीएम व उनके अधीनस्थ ड्यूटी मजिस्ट्रेट निरंतर केंटेनमेंट जोन व अन्य स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। गांवों में सर्वे का कार्य जारी है तथा आयुष व स्वास्थ्य विभाग की टीमें निरंतर लोगों के स्वास्थ्य व जरूरी दवाइयां व काढा तथा सभी जानकारियों से युक्त पंपलेट दिया जा रहा है। इसी प्रकार जिला में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई व कालाबाजारी पर भी निरंतर जिला प्रशासन की टीमें नजर बनाए हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने बताया कि पुलिस द्वारा लॉकडाउन के दौरान कई नाके लगाए गए हैं, जिस पर फोर्स तैनात की गई है।

शहर में इलाज के संबंध में ही लोगों का आवागमन अधिक रहता है। इसके अलावा बेवजह घूमनें वाले लोगों के चालान किए जा रहे हैं। गत दिनों 420 चालान किए गए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सतेंद्र दूहन ने ऑक्सीजन की आपूर्ति को बेहतर बताया। सिविल सर्जन डा. ब्रह्मïदीप ने स्वास्थ्य सेवाओं, वैक्सीनेशन कार्यक्रम, कोविड टेस्ट, ऑक्सीजन सप्लाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित कुमार, एसडीएम पलवल कंवर सिंह, एसडीएम हथीन वकील अहमद, एसडीएम होडल लक्ष्मीनारायण, प्रबंध निदेशक चीनी मिल पलवल सुमन भांखर, नगराधीश अंकिता अधिकारी भी उपस्थित थे।