February 24, 2025

बलात्कार से बचने के लिए महिला दूसरे माले से कूदी, बॉय फ्रेंड गिरफ्तार

Kolkata : कोलकाता में एक लड़की बलात्कार से बचने के लिए बिल्डिंग के दूसरे माले से कूद गई। लड़की के साथ कथित तौर पर जबरदस्ती करने की कोशिश करने वाले उसके बॉय फ्रेंड और दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 20 साल की यह युवती फिलहाल अस्पताल में है। यह घटना हावड़ा के पास रविवार शाम की है।

रिपोर्ट के अनुसार यह लड़की अपने बॉय फ्रेंड से मिलने आई थी। जब वह मिलने की जगह पहुंची तो वहां उसके दो और दोस्त मौजूद थे। महिला के ड्रिंक में उसके दोस्तों ने कुछ नशीला पदार्थ मिला दिया था और फिर उस पर हमला किया था। पीड़ित लड़की के चिल्लाने पर उसके दोस्तों ने कथित तौर पर उसे मार डालने की धमकी भी दी थी।

पुलिस के मुताबिक इसके बाद ही लड़की बालकनी की तरफ भागी और दूसरे माले से कूद गई। स्थानीय लोगों ने लड़की को कूदते हुए देखा और उसे अस्पताल लेकर गए। कुछ लोगों ने तीनों हमलावरों को धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया।