Faridabad/Alive News: फरीदाबाद में आज मौसम का मिजाज थोड़ा अजब रहने वला है। कहीं बादल दिखेंगे तो, कही चमकते सूरज देवता के दर्शन होंगे। ऐसे में मौसम विभाग पहले ही बारिश होने की आशंका जता चुका है। जिससे बारिश होने की भी उम्मीद है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूरे दिन बादल छाए रहने के साथ साथ बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन यानी गुरुवार और शुक्रवार को बारिश हो सकती है। जिससे कपकपाती ठंड से राहत मिलने के आसार है। पश्चिम विक्षोभ गुजरते ही 14 जनवरी से फिर से हाड़ कपा देने वाली ठंड लौट आएगी। जो लोगों को परेशान करेगी और साथ ही घना कोहरा भी छाया रहेगा जो आवागमन को प्रभावित करेगा।