November 18, 2024

जानिए, 5 सालो में कितनी बढ़ी मधुमेह पीड़ितों की संख्या

New Delhi/Alive News : देश में पिछले पांच वर्षों के दौरान मधुमेह पीड़ितों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में आज यह बात कही.

मंत्री ने बताया कि अंतराष्ट्रीय मधुमेह संघ (आईडीएफ) के मुताबिक भारत में मधुमेह रोगियों की संख्या वर्ष 2011, 2013 और 2015 में क्रमश 61.3 मिलियन, 65. 1 मिलियन और 69. 2 मिलियन थी.

उन्होंने बताया कि भरतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) मधुमेह पीड़ितों की सही संख्या का पता लगने के लिए ग्रामीण एवं शहरी दोनों क्षेत्रों में ‘आईसीएमआर- आईएनडीआईएबी’ नामक अध्ययन कर रही है. अब तक 15 राज्यों को कवर किया गया हैऔर मधुमेह की व्याप्तता बिहार में 4.3 % से लेकर चंडीगढ़ में 13.6% तक है.