January 23, 2025

योगीराज श्री कृष्णा एकेडमी के बच्चों ने किया गोल्ड मेडल पर कब्जा

Faridabad/Alive News : योगीराज श्री कृष्णा एकेडमी के विद्यार्थियों ने 16 नार्थ इंडिया चैंपियनशिप 6 से 7 मई को दिल्ली में आयोजित होने वाले द स्टेट स्पोर्ट्स जीत कुंडू एसोसिएशन स्पोर्ट्स किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भाग लिया एवं 5 गोल्ड मेडल 1 सिल्वर मेडल तीन ब्रांच मेडल पर अपना कब्जा कर लिया|

इस अवसर पर कोच राम राय चामलिंग ने बताया कि सभी विद्यार्थी निम्न वर्ग से हैं, एवं कठोर परिश्रम के साथ अभ्यास में निरंतर लाते हुए इस मुकाम को हासिल किया| उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में देव रति अजय प्रजापति युवराज सिंह अभिषेक मनीष एवं कुमारी भूमिका ने गोल्ड मेडल हासिल किया एवं कुमारी मेगा ने सिल्वर मेडल प्राप्त किया एवं राजहंस कुमारी शीतल सचिन ने ब्रॉन्ज मेडल पर अपना स्थान पक्का किया|

सभी खिलाड़ियों का फरीदाबाद आगमन पर स्वागत किया गया| इस अवसर पर योगीराज श्री कृष्णा एकेडमी के संचालक मनीष आर्य ने बताया कि यह सभी शिक्षा इन्हें निशुल्क रूप से दी जाती है, एवं जिन बच्चों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया जाता है उन्हें एडवांस ट्रेनिंग के लिए तैयार किया जाता है इस अवसर पर रवि रंजन मोहित सहित समस्त अधिकारीगण मौजूद रहे|