January 23, 2025

किडनेपिंग और लूटपाट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : किडनेपिंग मामले की शिकायत मिलने पर सेक्टर-8 की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी शेहरूदीन उर्फ सरफराज पलवल के गांव चिल्ली रहने वाले ने अपने साथियों के साथ लेकर उत्तर प्रदेश के जिले बलरामपुर के गांव टेगनहवा के दीपक कबाडे को पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी उपेंदर के दोस्त ने कम पैसे में अच्छा स्क्रैब का माल(पन्नी प्लास्टिक) खरीदाने का लालच दिया था। जिसके बाद लालच में आ गया और पीड़ित फरीदाबाद आया जिसे आरोपी के दोस्त ने JCB चौक के आस पास दबौच लिया और 44 हजार रुपये छिन लिया।

आरोपी को गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर समयपुर चुंगी से गिरफ्तार किया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि फरीदाबाद के फतेहपुर में पिछले 3 साल से किराए पर रहता है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।