January 23, 2025

मिर्च खाने से बच्ची की मौत

Alive New, Delhi 14 March:- दिल्ली में दो साल की बच्ची ने घर में रखी मिर्च खाई और उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने बच्ची को बचाने की पूरी कोश‍िश, लेकिन वो कामयाब नहीं हुए|

सांस की नली में रुकावट से मौत
एम्स में बच्ची के शव का पोस्टमार्टम हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक, पेट की सामग्री बच्ची की सांस की नली में फंस गई थी, जिसके चलते उसकी मौत हुई थी.
24 घंटे के अंदर बच्ची ने दम तोड़ा
यह कुछ महीने पुराना मामला है, लेकिन मेडिकल-लीगल जर्नल में हाल में छपा है. बच्ची को एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां शुरू में डॉक्टर उसे बचाने में कामयाब हो गए थे, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही उसने दम तोड़ दिया.
एम्स में मिर्च से मौत का पहला मामला
एम्स के अटॉप्सी सर्जन डॉ. चित्तरंजन बेहरा ने बताया कि पेट की सामग्री फंसने के चलते रेस्पिरेट्री फेल्यर होने से मौत होना कोई असामान्य नहीं है. हालांकि एम्स में मिर्च खाने से मौत होने का पहला मामला आया है. मेडिकल-लीगल साहित्य में इस तरह के मामले आमतौर पर देखने को नहीं मिलते.|