November 18, 2024

अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस: जिले में बुजुर्गों को समर्पित कार्यक्रम का होगा आयोजन

Faridabad/Alive News: दक्ष फाउंडेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस के उपलक्ष्य पर 23 सितंबर, शनिवार को सेक्टर-12 स्थित टाउन पार्क में ‘ख्याल अपने बुजुर्गों का’ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिला कानूनी प्राधिकरण, हरियाणा पुलिस, हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी, रोटरी डिस्ट्रिक्ट-3011, शिवालिक प्रिंट्स, मानव रचना शैक्षणिक संस्थानों के सहयोग से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कई गतिविधियां कराई जाएंगी।

इसके तहत स्कूली बच्चे अपने दादा-दादी के साथ चित्रकला प्रतियोगिता ‘आशीर्वाद’ में भाग लेंगे। साथ ही इस अवसर पर स्वास्थ्य कार्ड का वितरण, स्वास्थ्य वार्ता, साइबर अपराध पर जागरुकता सत्र, परीक्षण और फिजियोथेरेपी के साथ मेगा स्वास्थ्य शिविर, अंगदान का संकल्प, कृत्रिम अंगों के लिए पंजीकरण शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।

दक्ष फाउंडेशन में एल्डर केयर एंड वेलफेयर के चीफ एडवाइजर ब्रिगेडियर एनएन माथुर (रिटायर्ड) ने बताया कि फरीदाबाद जिले में बच्चों के लिए ‘आशीर्वाद’ शीर्षक के तहत होने वाली चित्रकला प्रतियोगिता सुबह 7 बजे से शुरू होगी, जिसमें भाग लेने के लिए बच्चों को अपने दादा-दादी के साथ सुबह 6:30 बजे पहुंचना होगा।

इस प्रतियोगिता का उद्देश्य वर्तमान परिवेश में घर के बुजुर्गों और बच्चों के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना और एक-दूसरे के साथ समय बिताने का मौका देना है।
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव बिजेंद्र सौरोत ने बताया कि प्रतियोगिता का आयोजन तीन संयुक्त आयु समूहों मे किया जाएगा। इनमें बच्चों के साथ बुजुर्ग 55 से 65, 66 से 75 और 76 वर्ष से ऊपर आयुवर्गों में भाग लेंगे। बुजुर्गों को विशेष सम्मान देने के लिए कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) में रिसर्च की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर व डीन और दक्ष फाउंडेशन की रिसर्च एंड सोशल आउटरीच कार्यक्रम की चीफ एडवाइजर डॉ. सरिता सचदेवा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का परिणाम 25 सितंबर 2023 को ऑनलाइन घोषित किया जाएगा। हर श्रेणी में तीन सर्वश्रेष्ठ चित्रों को 1 अक्तूबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय बुजुर्ग दिवस पर आयोजित होने वाले सम्मान समारोह में आकर्षक नकद पुरस्कार और मेरिट प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। विजेताओं को 5100 रुपये, 3100 रुपये और 2100 रुपये की धनराशि इनाम के तौर पर दी जाएगी।